The case of a Sudarshan TV show is in the Supreme Court. This petition was heard on Monday. But the Supreme Court has refused to watch the controversial program of Sudarshan TV. During the hearing on the program of the show on Monday, the court asked the central government whether according to the law, it can interfere in the matter.
सुदर्शन टीवी के एक शो का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई हुई. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सुदर्शन TV का विवादित कार्यक्रम देखने के इनकार कर दिया है. सोमवार को शो के कार्यक्रम को लेकर हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा क्या कानून के हिसाब से वो इस मामले में हस्तक्षेप कर सकती है
#SudarshanNews #SupremeCourt #oneindiahindi